उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारुल उलूम देवबंद के 9 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 160 पहुंची संक्रमितों की संख्या

यूपी के सहारनपुर में दारुल उलूम देवबंद के 9 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है.

etv bharat
दारुल उलूम देवबंद के 9 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Apr 26, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुरः जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, सहारनपुर में नए 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अब संक्रमितों की संख्या 160 हो गई है. नए कोरोना मरीज सहारनपुर में स्थापित विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद के हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए 9 लोगों को पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था.

दारुल उलूम देवबंद के 9 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव.

कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 8 अफगानी नागरिक शामिल

सहारनपुर की इस्लामिक संस्था दारुल उलूम देवबंद के 9 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इनमें से 8 छात्र अफगानिस्तान और एक छात्र रामपुर का रहने वाला है. हालांकि इन छात्रों को देवबंद में पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था. सहारनपुर के देवबंद में 9 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से अब तक देवबंद में 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

देवबंद दारुल उलूम के 9 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 8 छात्र अफगानिस्तान व एक छात्र रामपुर का रहने वाला है. इसके साथ-साथ अब स्वास्थ्य विभाग दारुल उलूम के अन्य छात्रों की भी जांच करवाने की तैयारी कर रहा है.

- देवेंद्र कुमार पांडेय, एसडीएम

इसे पढ़ें- आगरा मेयर की चिट्ठी: प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार को घेरा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details