सहारनपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 191 से घटकर 32 हो गई है. बुधवार को आई रिपोर्ट में 9 और लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है, जिनको छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है.
देशभर में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है. विभिन्न राज्यों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सहारनपुर में कोरोना से संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घरों को जा रहे हैं.
सहारनपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 191 है. इसमें से 159 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. वहीं 9 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. इसके बाद से अब सहारनपुर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 41 से घटकर 32 रह गई है.
सहारनपुर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक हो रहे हैं, जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अगर अन्य जिलों की तुलना की जाए तो उत्तर प्रदेश में सहारनपुर एक मात्र ऐसा जिला है, जिसमें सबसे ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द सहारनपुर पूरी तरीके से ग्रीन जोन में आ जाएगा.