सहारनपुर: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक मदरसे में इस्लामी शिक्षा हासिल कर रहे रोहिंग्या शरणार्थी छात्र को हिरासत में लिया है. हालांकि इस सम्बंध में स्थानीय अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. बुधवार को देवबंद पहुंची एनआईए की टीम ने यहां एक मदरसे में दबिश देते हुए अरबी की शिक्षा हासिल कर रहे रोहिंग्या शरणार्थी छात्र को हिरासत में लिया है.
सूत्रों के अनुसार म्यांमार निवासी ये छात्र पिछले करीब एक माह से देवबंद में रहकर इस्लाम की शिक्षा हासिल कर रहा था.बताया जा रहा है कि छात्र के पास संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (यूएनएचआरसी) की ओर से जारी किया गया वैध कार्ड है, जिस के आधार पर उसे मदरसे में दाखिला दिया गया था. हिरासत में लिया गया छात्र नगर के मोहल्ला महल में एक किराए के कमरे में रह रहा था. एनआईए की टीम ने वहां पहुंचकर भी जांच पड़ताल की है.