सहारनपुर : जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार छोटे हाथी गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक का नाम गुफरान बताया जा रहा है. गुफरान देहात कोतवाली थाना इलाके के घोगरेकी गांव का रहने वाला था. सुबह के वक्त वह न्यूज पेपर बांटकर अपने घर वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया. सामने से आ रहे छोटा हाथी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
न्यूज पेपर बांटकर लौट रहा था युवक, सड़क हादसे में मौत - सड़क हादसे में मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक न्यूज पेपर बांटकर घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ. युवक के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
सहारनपुर
मौके पर मौजूद लोगों ने छोटा हाथी वाहन चालक को पकड़ लिया. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टक्कर मारने वाले वाहन के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर गुफरान के मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया.