उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार नवविवाहित दंपति को रौंदा, दोनों की मौत - गांव बूबका के पास सड़क हादसे में नवविहात दंपति की मौत

यूपी के सहारनपुर में सिद्ध पीठ मां शाकंभरी के दर्शन करने जा रहे बाइक सवार नवविवाहित को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की टक्कर की लगने के बाद मौके पर ही दंपति ने दम तोड़ दिया.

road accident in saharanpur
सहारनपुर में सड़क हादसा.

By

Published : Dec 22, 2020, 6:29 PM IST

सहारनपुरःजिले में एक नवविवाहित जोड़े की नई जिंदगी शुरुआत होने से पहले ही उजड़ गई. उत्तराखंड के नवविवाहित दंपति मंगलवार को बाइक से मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्राली ने दंपति को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

दुनिया बसाने से पहले ही उजड़ी
शादी के बाद खुशियों के लिए मन्नत मांगने जा रहे नव दंपति को इस बात का एहसास भी नहीं होगा कि माता के दर्शन से पहले ही मौत के दर्शन हो जाएंगे. उत्तराखंड के थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव मंडावर निवासी नव दंपति मंगलवार को सुबह ही बाइक से सिद्ध पीठ मां शाकंभरी के दर्शन के लिए बाइक से निकला था. जैसे ही दंपति बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव बूबका के निकट पहुंचा तो बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दंपति को अपने चपेट में ले लिया.

कई फीट दूर जाकर गिरे बाइक सवार दंपति
अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार नव दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर कई फुट जा दूर जा गिरे और मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में मौके पर नवदंपति ने दम तोड़ दिया. वहीं इस हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details