सहारनपुर: रोजगार की तलाश में हरियाणा के पानीपत गए युवक का हाथ काटने के मामले में नया मोड़ आ गया है. हरियाणा पुलिस ने जांच के बाद घटना की हकीकत बताई है. पुलिस के मुताबिक युवक का हाथ किसी ने काटा नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में ट्रेन की चपेट में आने से कटा है. जबकि पहले युवक ने पानीपत निवासी दो युवकों पर मारपीट करने और हाथ काट कर ले जाने का आरोप लगाया था.
बता दें कि कस्बा नानौता नगर निवासी इखलाक रोजगार की तलाश में पानीपत गया हुआ था. रात के वक्त इखलाक थाना चांदनी बाग इलाके में रेलवे लाइन के पास के एक पार्क में बैठा हुआ था. यहां पर परिजनों के द्वारा दो युवकों पर अखलाक के साथ मारपीट करने और उसका हाथ काटने का आरोप लगाया गया था. जबकि पुलिस जांच में मामला कुछ और निकला.
दरअसल, घटना वाली रात में इखलाक नाम का यह शख्स नशे की हालत में न सिर्फ एक मकान में घुस गया बल्कि वहां सो रहे एक बालक को उठा कर पार्क में ले गया, जहां बालक को डरा धमका कर उसके साथ अनैतिक कार्य करने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच बालक के परिजनों की आंख खुल गई और बालक को चारपाई पर न पाकर परेशान हो गए. रात में ही बालक को इधर-उधर तलाश करते हुए पार्क में पहुंचे तो हैरान रह गए. परिजनों ने इखलाक के चंगुल से बच्चे को छुड़ा लिया जबकि इखलाक रेलवे लाइन की ओर भाग गया.