सहारनपुर/लखनऊ: हिट एंड रन कानून का विरोध दूसरे दिन भी जारी है. उत्तर प्रदेश में विरोध के चलते बसों और ट्रकों का चक्का पूरी तरह से जाम है. बस स्टेशनों पर गाड़ियां खड़ी हैं और चालक नदारद हैं. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. इसके अलावा ट्रकों के नहीं चलने से कई पेट्रोल पंप भी सूख गए हैं. जिन पंपों पर तेल है तो वहां गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. इतना ही नहीं ट्रकों की हड़ताल से मंडी में सब्जियां भी नहीं पहुंच रही हैं. इससे उनके रेट भी बढ़ गए हैं. जरूरी सामानों के रेट भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
झांसी में पेट्रोल खत्म होने की अफवाहःचालकों की हड़ताल के बीच झांसी में ये अफवाह फैल गई कि स्ट्राइक लंबी चलेगी. इससे पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म हो जाएगा और मिलेगा नहीं. इस अफवाह पर लोग अपने वाहन लेकर पेट्रोल पंप की ओर तेल भराने के लिए चल दिए, जिससे वहां लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. जिसको पेट्रोल मिल गया वह खुशी-खुशी वहां से निकला.
मैनपुरी में चालकों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस से भिड़ेःहिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक चालकों ने मैनपुरी में हाईवे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. पुलिस के अधिकारी जब प्रदर्शनकारी चालकों को समझाने गए तो वे उनसे ही उलझ गए. उग्र चालकों ने पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया. इसके जवाब में पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. फिलहाल मौके पर शांति है लेकिन, तनाव की स्थिति बनी हुई है.
सहारनपुर में चालकों ने किया दिल्ली यमुनोत्री हाईवे जामःसहारनपुर में हिट एंड रन कानून के विरोध में बस व ट्रक ड्राइवरों ने कलसिया तिराहे पर दिल्ली यमुनोत्री हाईवे को जाम कर दिया. जिसके चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. जाम में फंसे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हाईवे जाम की सूचना मिलते ही बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ड्राइवरों को समझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद कोतवाल योगेश शर्मा ड्राइवरों को समझाने में कामयाब हो पाए और जाम खुलवाया. जाम के खुलते ही लोगों ने राहत की सांस ली.
कानपुर में टेम्पो-टैक्सी भी बंदःकानपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एक भी वाहन नहीं चल रहा है. बस-ट्रक के साथ टेम्पो-टैक्सी भी नहीं चल रही हैं. ऐसे में लोग अपने वाहन लेकर निकले तो शहर के हर्ष नगर, कोकाकोला चौराहा, विजय नगर समेत कई पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. पेट्रोल पंप संचालकों ने फौरन ही स्थिति अनियंत्रित देखते हुए पुलिस को सूचना दी. जैसे ही पुलिस पहुंची तो लोगों ने कतारबद्ध होकर वाहनों में पेट्रोल भरवाया. पेट्रोल पंप संचालकों का कहना था कि लोग काफी घबरा गए हैं. ट्रक और अन्य वाहन चल नहीं रहे. ऐसे में उन्हें ये लग रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल मिलना भी बंद हो सकता है.
पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले, खत्म होने लगा डीजल-पेट्रोलःटैंकर से पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की सप्लाई न होने से बड़ा संकट खड़ा हो गया है. पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने साफ कहा है कि आज शाम तक या कल दोपहर तक ही पेट्रोल पंपों के पास डीजल और पेट्रोल है. इसके बाद पंप खाली हो जाएंगे. हालांकि सरकार के जिम्मेदारों का कहना है कि आम जनता को डीजल पेट्रोल की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. पेट्रोल और डीजल की सप्लाई बहाल रहेगी. सरकार की तरफ से यह भी संदेश दिया गया है कि अफवाहों में बिल्कुल न आएं. पेट्रोल और डीजल की निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी. पेट्रोल कंपनियों से इसे लेकर बात की गई है.
पेट्रोल पंप पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए DGP मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट: पेट्रोल खत्म होने वाला है, जल्द से गाड़ी का टैंक फुल करवा लो. मंगलवार की सुबह से ही यूपी में यह मैसेज तेजी से वायरल होने के बाद लखनऊ समेत सभी जिलों के पेट्रोल पंपों में गाड़ी को लंबी कतार लग गई. भीड़ को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है. साथ ही पेट्रोल खत्म होने की बात को अफवाह बताते हुए उसका खंडन किया है और लोगों से अपील की है कि किसी के भी कहने पर बेवजह पेट्रोल पंप पर भीड़ न लगाएं.
अफवाहों पर विश्वास न करें, जरूरत हो तभी पेट्रोल पंप पर जाएंःडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, डीजीपी मुख्यालय स्तर से पूरे प्रदेश के हालातों पर नजर बनाई जा रही है. प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों पर अचानक बढ़ती भीड़ चिंताजनक है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अफवाह पर भरोसा न करें. जरूरत पर ही पेट्रोल पंप पर पहुंचे. सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अलर्ट मोड पर रहें, जिन पेट्रोल पंप पर भीड़ हो वहां पुलिस बल तैनात किया जाए. किसी भी स्थिति से कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए.