उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA और NRC के विरोध के बाद सहारनपुर मंडल में धारा 144 लागू, नेट सेवाएं भी बंद

नागरिकता संशोधन कानून का जहां विपक्षी दलों ने विरोध किया है. वहीं समुदाय विशेष के लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं. दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन होने लगे हैं. सहारनपुर मंडल में धारा 144 लगाने के साथ इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

etv bharat
जानकारी देते डीआइजी

By

Published : Dec 16, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुरः डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शासन स्तर से मडल में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. अति सवेंदनशील और फतवों की नगरी देवबंद में एसएसपी समेत कई अधिकारी कैम्प किये हुए हैं.

CAA और NRC के विरोध के बाद सहारनपुर मंडल में धारा 144 लागू.

ईटीवी भारत से बातचीत में सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि मंडल के तीनों जिलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की भी कई कंपनियां लगाई गई हैं. सभी थाना अध्यक्षों को शांति समिति के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने के साथ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः-लखनऊ: CAA के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्रों ने किया पथराव, पुलिस ने पाया काबू


डीआईजी ने बताया कि तीनों जिलों के एसएसपी को भी अपने अपने जिलों में भ्रमण करने के आदेश दिए गए है. तीनों जिलों में धारा 144 लागू किये जाने के साथ अफवाहों के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कराई गई हैं. सोशल मीडिया की पूरी तरह से निगरानी की जा रही है.

भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. हालांकि अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है पुलिस अधिकारी जनपद वासियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details