सहारनपुरः डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शासन स्तर से मडल में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. अति सवेंदनशील और फतवों की नगरी देवबंद में एसएसपी समेत कई अधिकारी कैम्प किये हुए हैं.
CAA और NRC के विरोध के बाद सहारनपुर मंडल में धारा 144 लागू. ईटीवी भारत से बातचीत में सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि मंडल के तीनों जिलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की भी कई कंपनियां लगाई गई हैं. सभी थाना अध्यक्षों को शांति समिति के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने के साथ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः-लखनऊ: CAA के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्रों ने किया पथराव, पुलिस ने पाया काबू
डीआईजी ने बताया कि तीनों जिलों के एसएसपी को भी अपने अपने जिलों में भ्रमण करने के आदेश दिए गए है. तीनों जिलों में धारा 144 लागू किये जाने के साथ अफवाहों के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद कराई गई हैं. सोशल मीडिया की पूरी तरह से निगरानी की जा रही है.
भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. हालांकि अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है पुलिस अधिकारी जनपद वासियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.