सहारनपुर: जिले में झाड़फूंक के नाम पर लोगों से सोना-चांदी ठगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना नगर कोतवाली पुलिस ने नेपाली युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से ठगी का सोना और चांदी भी बरामद किया है. बताया जा रहा है नेपाली युवक झाड़-फूंक करने के बहाने घर के सदस्यों को न सिर्फ बेहोश कर देता था. बल्कि बेहोशी के बाद घर में रखे सोने-चांदी के आभूषणों के साथ कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाता था.
पुलिस के मुताबिक नेपाली युवक असीम पिछले कई सालों से सहारनपुर में रह रहा है. यहां वह झाड़-फूंक के नाम पर अपनी दुकान चला रहा था. झाड़-फूंक करने के बहाने आरोपी असीम लोगों को न सिर्फ अपने झांसे में फंसा लेता था. बल्कि झाड़-फूंक करने उनके घर तक भी चला जाता था.