सहारनपुर:कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को मौत के मुंहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. दुनिया का हर देश इस वक्त लॉकडाउन होकर रह गया है. भारत समेत ज्यादातर देशों में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. लॉकडाउन लागू किये जाने के बाद गरीब और असहाय लोगों के सामने आर्थिक संकट के साथ ही खाने के भी लाले पड़ गए हैं. ऐसी ही तस्वीरें स्मार्ट सिटी सहारनपुर से सामने आईं है. यहां रोजी रोटी के लिए रोजगार की तलाश में आए कई नेपली परिवार न सिर्फ लॉकडाउन में फंस गए हैं, बल्कि भूख से मरने की कगार पर पहुंच गए हैं.
ETV भारत को जब इन परिवारों की जानकारी लगी तो ETV भारत की टीम ने पहुंच कर उनके दर्द को साझा किया. इतना ही नहीं एक सामाजिक संगठन के माध्यम से राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई.
जनपद में फंसे नेपाली परिवार
दरअसल, जनपद के थाना नगर कोतवाली इलाके में करीब एक दर्जन परिवार आकर किराए पर रह रहे हैं. ये लोग हींग, गर्म कपड़े आदि बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. नेपाली परिवार सर्दियां खत्म होते ही नेपाल लौट जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते अचानक लॉकडाउन होने से कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. जिससे इन परिवारों के मुखिया भी विभिन्न स्थानों पर फंस गए हैं. कई घरों में केवल महिलाएं और बच्चे ही यहां रह रहे हैं. मकान मालिक के अलावा इनका परिचय भी ज्यादा लोगों से नहीं है.
ईटीवी भारत से बांटा अपना दर्द
वहीं नेपाली भाषा भी इनके लिए मुसीबत बन गई हैं. हालांकि ये लोग थोड़ी बहुत टूटी-फूटी हिंदी तो बोल लेते हैं, लेकिन जान पहचान न होने की वजह से यह लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं. स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि इनके पास खाने-पीने का सामान भी खत्म हो चुका है.