सहारनपुर: जिले में मंडलायुक्त ने मेडिकल कॉलेज के कोविड स्पेशल वार्ड में स्टाफ की लापरवाही मिलने और साफ-सफाई नहीं होने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य को जमकर फटकार लगाई है. कोविड स्पेशल वार्ड में साफ-सफाई कराने के लिए के निर्देश दिए हैं.
सहारनपुर: कोविड वार्ड में कूड़े का ढेर, कमिश्नर ने प्रधानाचार्य को लगाई फटकार
सहारनपुर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. मेडिकल कॉलेज के कोविड स्पेशल वार्ड में लगे गंदगी के ढेर और लापरवाही की खबर पर मंडलायुक्त संजय कुमार ने संज्ञान लिया है.
ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित किए जाने के बाद मंडलायुक्त ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य समेत सभी कोविड19 स्पेशल अस्पतालों के प्रभारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिदिन शौचालयों सहित अस्पताल वार्डों की साफ-सफाई कराई जाए. मरीजों के नाश्ते, खाने और इलाज में लापरवाही करने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
तीन दिन पहले अम्बाला हाइवे पर स्थित मौलाना शेखुल हिंद मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही का वीडियो सामने आया था. कोविड स्पेशल वार्ड से पॉजिटिव मरीजों ने वीडियो वायरल कर न सिर्फ गंदगी के ढेर दिखाए, बल्कि अव्यवस्थाओं की पोल खोलने का काम किया था, जिसके बाद मंडलायुक्त संजय कुमार ने मेडिकल कॉलेज में लापरवाही करने पर मेडिकल कॉलेज इंचार्ज को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि मरीजों को सही उपचार और गुणवत्तायुक्त भोजन नहीं दिया गया, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कोविड-19 मरीजों के इलाज में किसी भी स्तर पर लापरवाही माफ नहीं की जाएगी. अस्पताल में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था के साथ गंदगी के ढेरों को उठाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए. मंडलायुक्त ने प्रेस नोट जारी कर साफ कहा है कि कोविड-19 को लेकर कहीं भी लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा. मरीजों के नाश्ते में दूध, अंडा, फल आदि की व्यवस्था की जाए.