उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: लॉकडाउन के दौरान एनसीसी बटालियन भी दे रही अपनी सेवाएं - सहारनपुर में कोरोना के मरीज

सहारनपुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ अब एनसीसी कैडेट्स भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात कैडेट्स हर आने जाने वाले की चेकिंग कर रहे हैं.

lockdown in sahranpur
लॉकडाउन के दौरान एनसीसी बटालियन भी दे रहे अपनी सेवाएं

By

Published : Apr 4, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: लॉकडाउन की स्थिति को कंट्रोल करने को लेकर एनसीसी बटालियन भी पुलिसकर्मियों के साथ लगातार ड्यूटी दे रही हैं. नगर के हर चौक पर एनसीसी बटालियन के कैडेट्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

पूरी तरह से मुस्तैद है पुलिस
राज्य सरकारों ने सभी राज्यों की सीमाओं को सील कर दिया है. इसी के तहत सहारनपुर बॉर्डर से हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड जाने वाली सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. सहारनपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. पिछले 10 दिनों से लॉकडाउन में सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों के साथ एनसीसी बटालियन भी सामने आई हैं.

मुख्य चौराहों पर तैनात एनसीसी कैडेट्स
जिले में एनसीसी बटालियन 83 के जवान अब अपनी सेवाएं दे रहे हैं. मुख्य रूप से घंटाघर चौराहा, नेहरू मार्केट चौराहा, हसनपुर चुंगी चौराहा, कोर्ट रोड, रेलवे रोड सहित कई मुख्य चौराहों पर एनसीसी कैडेट्स तैनात हैं. हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई भी अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमता नजर न आए.

सीओ प्रथम रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में एनसीसी कैडेट्स की भी मदद ली जा रही है. मुख्य चौराहों पर पुलिसकर्मियों के साथ एनसीसी कैडेट्स को तैनात किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details