सहारनपुर:रविवार से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो गया. नवरात्रि के 9 दिन न सिर्फ पवित्र माने जाते हैं बल्कि इस दौरान मां दुर्गा के सभी 9 रूपों की भी पूजा की जाती है. नवरात्रि से पहले मां दुर्गा के भक्तों ने जहां मां की पूजा-अर्चना करने के लिए जमकर खरीददारी की है. वहीं सांझी माता की मूर्तियों को भी खरीदा.
मंदिरों को सजाया गया
महिलाओं ने बाजार से न सिर्फ पूजा सामग्री खरीदी बल्कि मां दुर्गा के रूप में मिट्टी की सांझी माता की मूर्ति भी खरीदी. छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी मूर्तियां खरीद कर लोगों ने अपने घरों में स्थापित की.
सोमवार को नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाएगी. जहां सांझी मां की मूर्ति के साथ पूजा सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में खासी भीड़ रही, वहीं शहर के सभी मंदिरों को भी सजाया गया है. लोगों ने बाजार से नारियल, चुनरी, अगरबत्ती समेत तमाम सामग्रियों की खूब खरीददारी की है.