उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Navratri 2019: शारदीय नवरात्र के दौरान सहारनपुर में सज गये बाजार, भक्तों में उत्साह

सहारनपुर में नवरात्रि को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग बाजारों से सांझी माता की मूर्तियों के साथ ही पूजन सामग्री की खूब खरीददारी कर रहे हैं. इस बार शारदीय नवरात्र 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक है.

शारदीय नवरात्र का प्रारम्भ.

By

Published : Sep 30, 2019, 8:32 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:रविवार से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो गया. नवरात्रि के 9 दिन न सिर्फ पवित्र माने जाते हैं बल्कि इस दौरान मां दुर्गा के सभी 9 रूपों की भी पूजा की जाती है. नवरात्रि से पहले मां दुर्गा के भक्तों ने जहां मां की पूजा-अर्चना करने के लिए जमकर खरीददारी की है. वहीं सांझी माता की मूर्तियों को भी खरीदा.

देखें वीडियो.

मंदिरों को सजाया गया

महिलाओं ने बाजार से न सिर्फ पूजा सामग्री खरीदी बल्कि मां दुर्गा के रूप में मिट्टी की सांझी माता की मूर्ति भी खरीदी. छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी मूर्तियां खरीद कर लोगों ने अपने घरों में स्थापित की.

सोमवार को नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाएगी. जहां सांझी मां की मूर्ति के साथ पूजा सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में खासी भीड़ रही, वहीं शहर के सभी मंदिरों को भी सजाया गया है. लोगों ने बाजार से नारियल, चुनरी, अगरबत्ती समेत तमाम सामग्रियों की खूब खरीददारी की है.

भक्तों की हर मनोकामनाएं होती हैं पूरी

मां दुर्गा की पूजा करने के लिए महिलाओ में सबसे ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से श्रदालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Navratri 2019: शारदीय नवरात्रि शुरू, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त , पूजा विधि

कुम्हारों में भी खासा उत्साह

नवरात्रि को लेकर कुम्हारों में भी खासा उत्साह बना हुआ है. चाइनीज मूर्तियों पर बैन लगने के बाद मिट्टी की मूर्तियों की खरीददारी बढ़ी है. मूर्ति बेचने वालों का कहना है कि इस बार हाथ से बनी मिट्टी की मूर्तियों की मांग बढ़ी है, जिससे उनके कारोबार में बढ़ोतरी हुई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details