सहारनपुरः जिले के जनमंच सभागार में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर चुनाव में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किए जाने के साथ-साथ मतदान की शपथ भी दिलाई जाएगी. डीएम आलोक कुमार पांडेय ने सभी लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की.
25 जनवरी को होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपस्थित लोगों को मतदान की जानकारी दी जाती है. कार्यक्रम में सभी अधिकारी दिव्यांग मतदाताओं के साथ-साथ अच्छा कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर, सुपरवाइजर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी स्थापना दिवस में राज्यमंत्री ने कहा बहुत जल्द चालू होगी ट्रामा सेंटर की सेवा
लोगों को किया जाएगा जागरूक
डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है. इस दौरान यंग वोटर्स, सबसे ज्यादा उम्रदराज वोटर और जिन्होंने इलेक्शन स्वीप एक्टिविटी में एजुकेटिव एक्टिविटीज में काफी काम कर रखा है, उनको सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में लोगों को वोटिंग करने के प्रति और इलेक्शन प्रोसेस के बारे में जागरूक किया जाएगा. 25 जनवरी को जनमंच सभागार में सुबह 11 से 1 बजे के बीच यह कार्यक्रम होगा.