उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी समर के बीच मौलाना अरशद मदनी ने जारी किया वीडियो, जानिए क्या कहा ?

देश व प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने वीडियो संदेश भेजकर वैक्सीन लगाने की अपील की है.

etv bharat
चुनावी समर के बीच मौलाना अरशद मदनी ने जारी किया वीडियो

By

Published : Jan 19, 2022, 5:15 PM IST

सहारनपुर :पूरे देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. इसी बीच जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक वीडियो संदेश भेजकर सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील की है. मौलाना ने यह संदेश सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक साझा किया है.

वीडियो के जरिए मौलाना ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से फैला हुआ है. वहीं अब कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन अस्तित्व में आया है, यह वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. इसलिए कोरोना के कहर से बचने के लिए सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवानी चाहिए.

मौलाना अरशद मदनी

पूरी दुनियां में कोरोना की वैक्सीन बनाने में लगी है. भारत में भी वैक्सीन बनाई जा रही है और लाखों करोड़ों लोगों को डोज लग चुकी है. सारी दुनिया के लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं. इस महामारी के कारण बहुत से लोगों की जान गई है.

फ्रांस के अंदर एक तीसरी लहरा आ गई है, भारत में भी इसका असर हुआ है. कोरोना की वैक्सीन पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, कुछ लोग प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. जिस तरह से भारत में पहले कई बीमारियों पर काबू पाया गया है, उसी प्रकार कोरोना पर भी काबू पाया जाएगा. भारत में पहले चेचक बीमारी पर काबू पाया गया. इसी प्रकार कोरोना बीमारी से खुद को बचने और लोगों को बचाने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए.

इसे पढ़ें- UP Election 2022: बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-योगी समेत कई नाम शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details