सहारनपुर: जनपद में कांग्रेस के कद्दावर नेता और उपचुनाव प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्धकी ने पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की है. साथ ही उन्होंने उपचुनाव जीतने का दावा किया है.
13 सीटों में से सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर सभी दलों की नजर टिकी हुई है. इसी के चलते शुक्रवार को कांग्रेस नेता एवं उपचुनाव प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दकी ने सहारनपुर के पार्टी कार्यलय पहुंच कर पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की है.
मीटिंग में गंगोह विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा की गई. नसीमुद्दीन सिद्दकी ने बताया कि उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया. चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से बायोडाटा लिए जा रहे हैं और उनका इंटरव्यू लेकर हाईकमान को रिपोर्ट भेजी जा रही है.
ट्रिपल तलाक पर बोले नसीमुद्दीन सिद्दीकी