उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- उन्नाव कांड को लेकर योगी सरकार नाकाम - ट्रिपल तलाक पर बोले नसीमुद्दीन सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में उपचुनाव प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्धकी ने पदाधिकारियों के साथ चुनावी मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पदाधिकारियों के साथ की मीटिंग.

By

Published : Aug 3, 2019, 8:52 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जनपद में कांग्रेस के कद्दावर नेता और उपचुनाव प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्धकी ने पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की है. साथ ही उन्होंने उपचुनाव जीतने का दावा किया है.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पदाधिकारियों के साथ की मीटिंग.

13 सीटों में से सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर सभी दलों की नजर टिकी हुई है. इसी के चलते शुक्रवार को कांग्रेस नेता एवं उपचुनाव प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दकी ने सहारनपुर के पार्टी कार्यलय पहुंच कर पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की है.

मीटिंग में गंगोह विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा की गई. नसीमुद्दीन सिद्दकी ने बताया कि उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया. चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से बायोडाटा लिए जा रहे हैं और उनका इंटरव्यू लेकर हाईकमान को रिपोर्ट भेजी जा रही है.

ट्रिपल तलाक पर बोले नसीमुद्दीन सिद्दीकी

कांग्रेस शुरू से ट्रिपल तलाक के खिलाफ बनने वाले कानून में संशोधन चाहती है. बीजेपी सरकार ने वह संशोधन नहीं किया, जिसके चलते यह कानून लागू करना सरकार के लिए बहुत मुश्किल होगा.

बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत चाहती है

बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए, लेकिन उनका उद्देश्य कांग्रेस मुक्त नहीं, बल्कि विपक्ष मुक्त भारत है. बीजेपी ऐसा इसलिए चाहती है कि विपक्ष में इनकी मनमानी के खिलाफ कोई सवाल ना कर सके.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा साधा निशाना

उन्नाव कांड को लेकर योगी सरकार रही नाकाम.
रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाए, कस्टडी में उसके पिता की हत्या हो जाती है.
रेप पीड़िता के चाचा को फर्जी मुकदमों में जेल भेज दिया गया.
रेप पीड़िता पर परिवार समेत जानलेवा हमला किया गया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details