उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हलावरों ने लड़की की आवाज में लोकेशन पूछकर युवक को मारी गोली, पत्नी के प्रेमी ने रची थी साजिश

सहारनपुर में चम्मच की फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमिका के पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के दोस्तों ने लड़की की आवाज में लोकेशन पूछकर मारी थी गोली. प्रेमिका के पति से लड़की की आवाज में पूछी लोकेशन, प्रेमी के दोस्तों ने मौके पर पहुंचकर मार दी गोली

Etv Bharat
सहारनपुर में चम्मच की फैक्ट्री में काम करने वाले युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 3, 2023, 10:36 PM IST

सहारनपुरः जिले की थाना देहात कोतवाली पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने दो दिन पहले युवक नरेंद्र सैनी पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावरों ने दोस्त के कहने पर न सिर्फ लड़की की आवाज में नरेंद्र की लोकेशन का पता लगाया, बल्कि लोकेशन मिलते ही मौके पर पहुंचकर उसे गोली मार दी. बाइक पर आए हमलावर नरेंद्र को गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोस्त के कहने पर युवक पर हमला किया था.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कोतवाली देहात थाना इलाके के चिलकाना रोड पर नरेंद्र सैनी नाम का युवक एक चम्मच फैक्ट्री में काम करता है. दो दिन पहले वह फैक्ट्री से घर के लिए निकला था कि रास्ते में दो बाइक सवार उसे गोली मारकर फरार हो गए. हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिनकी पहचान कौशल और विशाल के रूप में हुई. जो उसके रश्तेदार सूरजमल के दोस्त थे.

हमले में घायल नरेंद्र सैनी ने पुलिस को बताया था कि उसे एक नम्बर से बार-बार फोन आ रहा था. फोन पर लड़की की आवाज में लोकेशन पूछी जा रही थी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से काल करने वाले फोन की डिटेल निकाली तो पुलिस भी हैरान रह गई. क्योंकि लड़की की आवाज में सामने से एक युवक नरेंद्र की लोकेशन पता कर रहा था. लोकेशन मिलते ही कौशल और विशाल ने नरेंद्र को गोली मार कर फरार हो गए.

जांच में पता चला कि नरेंद्र की पत्नी का रिश्तेदार सूरजमल से सबंध है. जिसके चलते सूरजमल ने नरेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बना ली थी. उसने अपने दोस्त कौशल और विशाल को इसकी जिम्मेदरी दी थी. दोस्त सूरजमल के कहने पर कौशल और विशाल ने लड़की की आवाज में नरेंद्र का लोकेशन पता करके घटना को अंजाम दिया था.

लेकिन नरेंद्र की किस्मत अच्छी रही कि वह बच गया. हालांकि वह गंभीर से घायल हो गया था. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि एक नम्बर से बार बार फोन करके उसकी लोकेशन पूछी जा रही थी. पुलिस ने सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी एक अभियुक्त पुलिस पहुंच से दूर है. जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 21 हजार नगद पुरुस्कार की घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंःपड़ोसी ने हमला कर नाबालिग किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, छत पर सुबह बेहोश मिली

ABOUT THE AUTHOR

...view details