सहारनपुर:एक ओर जहां 6 दिसंबर को सहारनपुर से लेकर अयोध्या तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. वहीं जनपद सहारनपुर की जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई. मस्जिद के बाहर प्रशासन और पुलिस की पूरी निगरानी रही.
सहारनपुर में पुलिस मुस्तैद नामाजियों ने न सिर्फ देश भर शांति बनाए रखने अपील की है बल्कि नमाज के दौरान मुल्क में अमनचैन और शांति की दुआ की है. 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मसले मे फैसला सुनाकर जहां वर्षों से लंबित चले आ रहे विवाद को खत्म कर दिया. वहीं सद्द्भाव और भाईचारे को कायम किया है.
सहारनपुर जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद,नगर में आलाधिकारियों ने गश्त की. स्थिति सामान्य रहे इसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनी हुई है. देवबन्द अयोध्या पर फैसला आने के बाद 6 दिसम्बर को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. शांति व्यवस्था के बनाये रखने के लिए इलम की नगरी देवबंद में सुबह से ही पुलिस फोर्स गश्त करती नजर आयी.आलाधिकारी एडीएम-एफ व एसपी देहात देवबन्द पहुंचे.
सहारनपुर देवबंद में पुलिस चप्पे चप्पे पर रखे निगरानी बदायूंजनपद में 6 दिसंबर को लेकर पुलिस व्यवस्था मुस्तैद है. पूरे जनपद में जगह-जगह जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान पुलिस ने संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया. नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग खुद एसएसपी और जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है.
बदायूं में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च अयोध्या का यह मसला बहुत दुख भरा मसला था. फैसले के बाद से हम सभी ने इस फैसले को माना है. ऐसे में आज यानी शुक्रवार को यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ी गई और पूरे देश में सुख, शांति का माहौल बना रहे यहीं दुआ है.
-मोहम्मद अरशद गोरा, मस्जिद के इमाम