सहारनपुर:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां शाहीन बाग में धरना दिया जा रहा है, वहीं देवबंद भी इससे अछूता नहीं है. जनपद के ईदगाह मैदान में मुस्लिम महिलाओं का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. सीएए के विरोध में हजारों मुस्लिम महिलाएं अपने बच्चों के साथ सोमवार रात से धरना दे रही हैं.
धरने पर बैठीं मुस्लिम महिलाएं. देवबंद के ईदगाह मैदान में सीएए के विरोध में लगातार धरना-प्रदर्शन हो रहा है. मुस्लिम महिलाओं के संगठन "मुत्तहिदा ख्वातीन कमेटी" के बैनर तले सोमवार से मुस्लिम महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. देर रात से बारिश भी हो रही है. इसके बावजूद हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी महिलाओं के हौसले को हिला नहीं पा रही है.
खराब मौसम के चलते ईदगाह मैदान में CAA और NRC को लेकर ये महिलाएं धरनाृ-प्रदर्शन कर रही हैं. महिलाओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस काले कानून को वापस लिया जाए अन्यथा लड़ाई जारी रहेगी. प्रदर्शन में महिलाएं ही नहीं, बल्कि छोटे-छोटे बच्चे भी हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें:-अयोध्या: संयुक्त शिक्षा निदेशालय में लगी आग, कई फाइलें जलकर खाक
ईदगाह के इस मैदान में कभी जमीयत उलेमा-ए-हिंद तो कभी "मुत्तहिदा ख्वातीन कमेटी" के तत्वावधान में सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार को महिलाओं ने इस कानून की वापसी को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू किया. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने राष्ट्रगान भी पढ़ा और साथ ही साथ देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों को भी याद किया.