उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: CAA के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन - CAA को लेकर मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन

यूपी के सहारनपुर स्थित देवबंद में CAA और NRC के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मुस्लिम महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर CAA को वापस लेने की मांग की है.

ETV BHARAT
सीएए और एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 15, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जिले मेंCAA और NRC को लेकर एक बार फिर बगावत शुरू हो गई है. फतवों की नगरी देवबन्द में मुस्लिम महिलाओं ने नागरिकता संशोधन कानून के साथ एनआरसी का जमकर विरोध किया है. हजारों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर CAA को वापस लेने की मांग की है. महिलाओं का कहना है कि यह कानून मुस्लिम समाज के खिलाफ बनाया गया है. महिलाओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

CAA के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन.

सीएए और एनआरसी के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन
देवबंद में नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी को लेकर सड़कों पर मुस्लिम महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने ईदगाह में इकट्ठा होकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. देवबन्द से हजारों की तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सड़कों पर उतरी और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि जमीयत उलेमा-ए-हिंद केआह्वान पर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है. CAA के खिलाफ प्रदर्शन लगातार जारी है. मुस्लिम महिलाएं हाथों में बैनर लेकर निकली और अपनी कौम के लोगों को मैसेज देते हुए कहा कि अब हम इस कानून के खिलाफ घर से निकल पड़े हैं,जो लोग घर से नहीं निकले हैं उनके लिए यह चूड़ियां है.

इसे भी पढ़ें-CAA मामले में नहीं हुई रिहाई तो महिलाओं ने काजी-ए-शहर से मांगा इस्तीफा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details