सहारनपुर :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. इस चुनावी समर में बीजेपी जन विश्वास यात्रा के जरिए वोटरों को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है. वहीं अब बीजेपी को शिया धर्म गुरुओं का साथ मिला है. चुनाव से चंद महीने पहले शिया धर्मगुरुओं का साथ बीजेपी के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
शिया धर्मगुरु डॉ. सैय्यद हबीब हैदर आब्दी मंगलवार को देवबंद विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री के आवास पर मुस्लिम समाज के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद शिया धर्मगुरु डॉ. सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही यूपी में मौजूदा सरकार को मुस्लिम कम्युनिटी के हितों की सरकार बताया.
डॉ. सैय्यद हबीब हैदर आब्दी ने कहा कि यूपी में सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद, इन 5 सालों में किसी तरह की कोई साम्प्रदायिक हिंसा नहीं हुई है. सीएम योगी की सरकार में जितना सुरक्षित हिन्दू है, उससे ज्यादा मुसलमान सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुसलमानों का सम्मान बढ़ा है. यूपी में पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार ने मुस्लिम युवाओं को रोजगार नहीं दिया है.