सहारनपुर :कोविड-19 के चलते जहां सभी त्योहार को लॉकडाउन के चलते घरों में ही रहकर मनाया जा रहा हैै. वहीं 1 अगस्त को भी बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा.
सहारनपुर: मुस्लिम धर्मगुरु की ईद-उल-अजहा को लेकर सरकार से अपील - सहारनपुर ख़बर
यूपी के सहारनपुर जिले में बकरीद को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु ने सरकार से अपील की है. मुस्लिम धर्मगुरु ने सरकार से बकरीद को लेकर पैठ लगाने की अपील की. साथ ही मुसलमानों से भी अपील करते हुए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का भी पालन करने को कहा.
बकरीद को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु ने भी सरकार से अपील की है. इत्तेहाद उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती असद कासमी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उस गाइडलाइन के हिसाब से चुनिंदा लोगों को ही मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ने की इजाजत है. वहीं बाकी के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों के अंदर ही ईद-उल-अजहा की नमाज अदा करेंगे.
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा है कि जिस तरीके से सभी लोगों को मालूम है कि कुर्बानी के जानवरों के लिए पैठ लगाई जाती है. जहां पर जानवरों की खरीद-फरोख्त की जाती है. इसकी इजाजत अभी सरकार की ओर से नहीं मिली है. उन्होंने सरकार से पैठ लगाने की अपील की है. साथ ही मुस्लिमों से भी उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी की जाए उसका पालन अवश्य करें.