उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर में नमाज और मस्जिद में हनुमान चालीसा, मुस्लिम धर्म गुरु ने कही ये बात

मंदिर में नमाज और मस्जिद में हनुमान चालीसा पाठ को सहारनपुर के मुस्लिम धर्म गुरुओं ने दिखावा करार दिया है. जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि यह सब एक ढोंग है.

मौलाना कारी इसहाक गोरा
मौलाना कारी इसहाक गोरा

By

Published : Nov 3, 2020, 10:59 PM IST

सहारनपुर: मथुरा में बीते दिन मन्दिर के अंदर दो युवकों द्वारा नमाज पढ़ने के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. मंगलवार को मथुरा में मस्जिद के अंदर हनुमान चालीसा के पाठ किया गया. इसे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ढोंग और आडम्बर बताया.

मौलाना कारी इसहाक गोरा.

मथुरा में बीते दिन मंदिर में नमाज पढ़ने के बाद मंगलवार को मथुरा में मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने को उलेमा और मुस्लिम धर्म गुरुओं ने ढोंग और दिखावा बताया है. जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर आलिम ए दीन मौलाना क़ारी इसहाक गोरा ने कहा कि ये सब एक ढोंग है.

अपनी इबादतगाह में ही इबादत करें

गोरा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि हिंदुस्तान एकता का मुल्क है, यहां मोहब्बत और एकता की शिक्षा दी जाती है. इस मुल्क के लोगों को दिखावा और ढोंग बिलकुल पसन्द नहीं है. लोगो को चाहिए की वे अपनी इबादतगाह में इबादत करें और हम अपनी इबादतगाह में इबादत करें. ऐसी बातों में सिर्फ ढोंग और दिखावा नजर आ रहा है. दोनों समुदाय के लोगों को आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए और ऐसे दिखावों से दूर रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details