सहारनपुर: मथुरा में बीते दिन मन्दिर के अंदर दो युवकों द्वारा नमाज पढ़ने के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. मंगलवार को मथुरा में मस्जिद के अंदर हनुमान चालीसा के पाठ किया गया. इसे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ढोंग और आडम्बर बताया.
मथुरा में बीते दिन मंदिर में नमाज पढ़ने के बाद मंगलवार को मथुरा में मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने को उलेमा और मुस्लिम धर्म गुरुओं ने ढोंग और दिखावा बताया है. जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर आलिम ए दीन मौलाना क़ारी इसहाक गोरा ने कहा कि ये सब एक ढोंग है.