सहारनपुर :पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में चुनाव से पहले हलचल देखी जा रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मुस्लिम कद्दावर नेता कहे जाने वाले इमरान मसूद खेमे में कई दिनों से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इमरान मसूद अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
सियासी गलियारों में चर्चा है कि इमरान मसूद अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर साइकिल की सवारी करने जा रहे हैं. इसके लिए वे लखनऊ में अखिलेश यादव से कई बार मुलाकात कर चुके हैं. इमरान मसूद के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद सहारनपुर समेत पश्चिमी के कई जिलों के समीकरण बिगड़ सकते हैं.
सूत्रों की माने तो सहारनपुर देहात से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर औऱ इमरान मसूद भी सपा में जाने की तैयारी कर चुके हैं. हालांकि बेहट विधायक नरेश सैनी कांग्रेस छोड़ने की बात पहले ही नकार चुके हैं.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगने जा रहा है. अपने बयानों के चलते चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल होने की तैयारी कर चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक 11 जनवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में वह सपा ज्वाइन कर सकते हैं. इमरान मसूद पांच जनवरी को लखनऊ में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करके लौटे हैं.
सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद सहारनपुर में समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में समर्थकों से सपा में शामिल होने को लेकर मशविरा कर रहे हैं. जानकारी यह भी मिल रही है कि इमरान मसूद दो जनवरी को बसपा नेताओं से भी मिलकर आये हैं लेकिन बसपा में टिकट को लेकर बात नही बनी.
सूत्रों के मुताबिक इमरान मसूद दस जनवरी को कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बड़ी मीटिंग करने जा रहे हैं. इस मीटिंग में समर्थकों एवं साथियों की सहमति के बाद 11 जनवरी को सपा में शामिल होने का प्लान बनाया जा रहा है. इमरान मसूद की बैठकों के बाद जहां सियासी गलियारों में चहल कदमी देखी जा रही है, वहीं पांच जनवरी को अखिलेश यादव से हुई लंबी मुलाकात से फाइनल मुहर लगती दिखाई दे रही है.