सहारनपुर में बोले उलेमा , 'अयोध्या मामले में जो भी आए फैसला, होगा मान्य' - muslim groups appeals peace on supreme court decision
सहारनपुर जिले में अयोध्या मामले में फैसले को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि जो भी फैसला आएगा स्वीकार होगा. साथ ही उन्होंने भाई चारे का संदेश देते हुए संदेश देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले का हम स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
अयोध्या विवाद फैसले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा, जो भी फैसला होगा मंजूर होगा
सहारनपुर: एक ओर जहां अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले प्रशासन की हवाइयां उड़ी हुई हैं. वहीं जिले के उलेमा ने न सिर्फ हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया है बल्कि सुप्रीम कोर्ट से आने वाले फैसले का स्वागत करने के लिए तैयार रहने को कहा है. ईटीवी से बातचीत में जिले के मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि फैसला किसी भी के पक्ष में आये, वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानेंगे.
ईटीवी से बातचीत में जिले के उलेमा शेखुल हदीश मौलाना कासमी ने कहा कि हम सबको यही पैगाम देते हैं कि मुल्क में अमन और शांति बनाये रखने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को देश की अदालत पर पूरा भरोसा है जो फैसला आएगा वह देशहित और ऐतिहासिक फैसला होगा. फैसला चाहे जो आये हिन्दू मुसलमानों को उसे मंजूर करना है.
सभी धर्मों से शांति की अपील
इतना ही नहीं मुस्लिम समुदाय के समाजसेवी और युवाओं ने अयोध्या मसले पर आने वाले फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हर मसले में एक पक्ष की जीत होती है दूसरे की हार होती है. सर्वोच्च न्यायालय से जो फैसला आएगा वो सबके सर मत्थे होगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि फैसले के आने के बाद किसी भी धर्म के लोग कोई ऐसी हरकत न करे, जिससे हमारे शहर या देश को नुकसान हो. हम सब हिंदुस्तानी हैं, सब मिलकर रहते आ रहे हैं और आगे भी मिलकर रहते रहेंगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST