सहारनपुर: जिले में लंबे समय से विवादित चल रहे गुरुद्वारा-मस्जिद जमीन विवाद मामले में दो समुदायों ने ऐतिहासिक समझौता किया है. सिख समुदाय ने जिला प्रशासन की मौजूदगी में 200 गज जमीन मुस्लिम इलाके में दी तो वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रजिस्टर्ड समझौते पर हस्ताक्षर कर भाईचारे की नई इबादत लिखी है. इस दौरान सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ गुरुद्वारा निर्माण के लिए शिलान्यास कर अमन चैन से रहने का संकल्प लिया. इस मौके पर डीएम आलोक कुमार पांडेय ने सहारनपुर वासियों के समझौते की सराहना की.
अंबाला हाईवे के गुरुद्वारा रोड पर खाली पड़ी जमीन को लेकर सिख और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद चला आ रहा था. गुरुसिंह सभा गुरुद्वारा की जगह होने का दावा कर रही थी तो वहीं मुस्लिम समुदाय मस्जिद की जमीन होने की बात कह रहा था. विवादित जमीन को लेकर 26 जुलाई 2014 में दोनों समुदाय के आमने-सामने आने से सहारनपुर में हिंसा हुई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने सैकड़ों दुकानों में लूटपाट कर आगजनी कर दी थी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव और फायरिंग में एक सख्स की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग गंभीर घायल हो गए थे.
मोहर्रम अली पप्पू पर लगी थी रासुका
मामला बढ़ने से प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा था. मामले में मोहर्रम अली पप्पू को हिंसा के मुख्य आरोपी के रूप गिरफ्तार कर रासुका के तहत जेल भेज दिया गया था. 2014 से गुरुद्वारा मस्जिद का यह मामला अदालत में विचाराधीन चल रहा था. इसी बीच दोनों पक्षों के लोगों ने जिला प्रशासन की मध्यस्थता में मामले को निपटाने का मन बना लिया, जिसके बाद बुधवार को दोनों पक्षकारों ने एक टेबल पर बैठकर डीएम आलोक कुमार पांडेय और एसएसपी दिनेश कुमार पी की मौजूदगी में ऐतिहासिक समझौते को अंजाम दिया.