सहारनपुर: जनपद में नगर निगम ने 40 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. नगर निगम ने शहर के सभी पार्कों, तालाबों, श्मशान से लेकर गली मोहल्ले में खाली पड़े जमीन पर पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध करने की पहल की है. इसके लिए बाकायदा एनसीसी, एनएसएस, स्कूल-कॉलेज और संस्थाओं को भी आमंत्रित किया है.
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है. पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्मार्ट सिटी को कार्बन न्यूट्रल बनाने बनाने का प्रयास किया है, जिससे शहर को 33 प्रतिशत ग्रीनरी कवरेज बनाया जा सके. इसके लिए स्पेशल अभियान चलाकर 40 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेज, एनएसएस, एनसीसी समेत कई संस्थाओं को ऑफर दिया गया है. शहर के गली-मोहल्लों से लेकर खाली पड़े पार्क एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाने की अपील की गयी है. खास बात ये है कि इसके लिए पौधे और सभी व्यवस्थाएं नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.
डिवाइडर पर भी लगेंगे पौधे
उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग और नगर निगम द्वारा सयुंक्त रूप से पौधारोपण अभियान को जनांदोलन का रूप देने की कोशिश की जा रही है. शहर के खाली पार्क, तालाब के किनारे, नगर निगम की जमीन, श्मशान, गौशालाओं में पौधे लगाने की मुहिम चलाई है. इतना ही नहीं, कूड़ा निस्तारण के लिए चयनित की गई 55 बीघा जमीन के किनारे भी 1000 पेड़ लगाने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी के मुख्य मार्गों के डिवाइडर पर भी पौधे लगाकर पूरे शहर में ग्रीनरी कवरेज किया जाएगा. शहर को ग्रीन और क्लीन बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
नगर आयुक्त ने बताया कि जितने भी पौधे रोपे जा रहे हैं, उसकी देखभाल के लिए उद्यान विभाग की टीम लगी हुई है. नगर निगम और उद्यान विभाग के कर्मचारी लगातार पौधों की निराई, खुदाई के साथ पानी देने का काम कर रहे हैं. पिछले वर्ष लगाए गए सभी पौधे सुरक्षित हैं. पौधों की सुरक्षा के लिए ट्रिगार्ड लगाकर स्थानीय लोगों को भी उसकी देखभाल की जिम्मेदारी देकर जागरूक किया जा रहा है. शहर में 165 पार्क और 155 तालाब हैं, जहां पौधारोपण कार्यक्रम को जनांदोलन का रूप देने की पहल की गई है.