उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ की संपत्ति को कराया कब्जा मुक्त - land mafia in saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. दरअसल निगम अधिकारियों ने अवैध कब्जा धारकों से सात स्टाफ क्वार्टर खाली कराकर सीज कर दिए है.

भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई.
भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Jul 8, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: स्मार्ट सिटी सहारनपुर में भू-माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद है कि सरकारी भूमि और मकानों पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे कब्जाधारकों के खिलाफ बुधवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. निगम अधिकारियों ने अवैध कब्जा धारकों से सात स्टाफ क्वार्टर खाली कराकर सीज कर दिए हैं. वहीं क्वार्टरों के पीछे खाली पड़ी निगम की जमीन को घेरने के लिए अवैध रूप से बनाई गई दीवारों को भी धराशाही कर दिया है. कब्जा मुक्त कराई गई संपत्ति की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जब सहारनपुर नगर पालिका होता था, उस दौरान कर्मचारियों के लिए खाताखेड़ी में क्वार्टर बनाए गए थे. जिन कर्मचारियों को ये क्वार्टर आवंटित किए गए थे. वे सब काफी समय पहले न सिर्फ सेवानिवृत्त हो चुके हैं बल्कि उनकी मृत्यु भी हो चुकी है, लेकिन कर्मचारियों के परिजनों गुरचरण दास, आशीष जैन, श्रीमती प्रमिला राठी, श्रीमती अंजना महेश्वरी, अमित वर्मा और पंकज कुमार ने क्वार्टर खाली करने की बजाए अवैध रूप से किराए पर दिए हुए थे. चौकाने वाली बात तो ये है कि एक क्वार्टर पर श्रीमती अमतुल नाम की महिला ने किरायेदार के रूप में कब्जा किया हुआ था.

उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों ने इन क्वार्टरों में लकड़ी के कारखाने बना लिए थे. क्वार्टरों के पीछे पड़ी खाली जमीन को घेर कर अवैध रूप से दीवारें खड़ी कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के परिजनों को कई बार इस बारे में चेतवानी दे दी गई थी कि वे अपना कब्जा हटाकर निगम के क्वार्टर खाली कर दें, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हो रहा था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details