सहारनपुर: कोरोना वायरस महामारी का कहर लगातार जारी है. वहीं बरसात के बाद अब डेंगू, मलेरिया, डायरिया समेत कई गंभीर बीमारियां पनपने लगी हैं. इन बीमारियों से बचाव के लिए सहारनपुर नगर निगम ने कमर कस ली है. स्मार्ट सिटी में न सिर्फ सफाई अभियान छेड़ दिया गया है, बल्कि एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया जा रहा है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सभी वार्डों में सैनिटाइजर और एंटी लार्वा के छिड़काव की विशेष जिम्मेदारी दी गई. निगम की 20 से ज्यादा फॉगिंग मशीनें शहर भर में देर रात तक फॉगिंग कर रही हैं. डेंगू और मलेरिया मच्छरों के खात्मे के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने ETV भारत से बातचीत में बताया कि नगर निगम सहारनपुर में विभागीय अधिकारियों ने इस बरसात के सीजन में पूरी तैयारी की हुई है. जिस तरह इस बार कोरोना संक्रमण का संकट बना हुआ है वहीं बरसाती सीजन में डेंगू, मलेरिया समेत कई प्रकार की गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना हुआ है. इन बीमारियों को पनपने से रोकने के लिए नगर निगम ने विशेष फॉगिंग अभियान चलाया हुआ है. महानगर में 20 से ज्यादा फॉगिंग मशीनें प्रतिदिन शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक सभी वार्डों में फॉगिंग कर रही हैं, जिससे उन इलाकों में मलेरिया और डेंगू मच्छर पनपने न पाए. डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए नगर निगम ने रणनीति तैयार की है, जहां भी जल भराव की समस्या आ रही है. उन जगहों पर निगम द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है. ताकि डेंगू का लार्वा पनपने से पहले ही उसे खत्म किया जा सके. कोरोना संक्रमण के साथ डेंगू लार्वा को खत्म करने के लिए निगम के सभी कर्मचारी लगे हुए हैं. नगर निगम का उद्देश्य है कि किसी भी तरह से कोई बीमारी महानगर में फैलने न पाए.
सहारनपुर: डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव की तैयारी में जुटा नगर निगम - saharanpur municipal corporation action
कोरोना कहर के बीच सहारनपुर नगर निगम डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव की तैयारियों में जुट गया है. नगर निगम ने सफाई अभियान छेड़ दिया है. एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि जिन वार्डों एवं क्षेत्रों से जल भराव और मच्छरों की समस्या की जानकारी मिलती है, वहां नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी फॉगिंग करने के साथ एंटी लार्वा और दवाइयों का छिड़काव कर रहे हैं, जिससे वहां पर कोई बीमारी न होने पाए. इसके लिए बाकायदा हर दिन का रोस्टर जारी कर दिया गया है. ताकि हर वार्ड में निगम कर्मचारी साफ-सफाई करते रहें. इसके साथ ही कोरोना वायरस के चलते सैनिटाइजेशन का काम पहले से ही किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महानगर के प्रत्येक वार्ड में 8 बार सैनिटाइजेशन किया जा चुका है.
TAGGED:
fogging in saharanpur