सहारनपुर:जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. स्मार्ट सिटी सहारनपुर में नगर निगम ने सैनिटाइजेशन एवं सफाई अभियान छेड़ दिया है. नगर आयुक्त के नेतृत्व में 50 से ज्यादा वाहनों से हर वार्ड एवं कॉलोनी में सैनिटाइजेशन के साथ साफ सफाई की जा रही है. 100 से ज्यादा निगम कर्मचारी जान जोखिम में डालकर गली, मोहल्लों और हॉटस्पॉट इलाकों में पहुंचकर न सिर्फ कूड़ा उठा रहे हैं बल्कि साफ-सफाई भी कर रहे हैं.
जनपद में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 763 पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. जिले भर में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज महानगर में सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताह में शनिवार-रविवार दो दिवसीय लॉकडाउन लागू किया हुआ है.
लॉकडाउन के दिनों में शासन स्तर से लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है. वहीं बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों मलेरिया, डेंगू, टायफाइड एवं बुखार समेत कोरोना वायरस से बचाव के लिए सफाई और सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं. नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आज साप्ताहिक लॉकडाउन है. सभी बाजार-दुकानें पूरी तरह से बंद चल रही हैं, जिसके चलते आज विशेष सफाई अभियान चलाया गया है. नगर की सभी पानी के टैंकरों, पानी की मशीनों एवं बड़ी गाड़ियों को शहर भर में लगाया गया है.
महानगर के 10 वार्डों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा सभी 70 वार्डों में कूड़ा उठान का कार्य किया जा रहा है. निगम का उद्देश्य न सिर्फ शहर को कूड़ा मुक्त बनाना है, बल्कि कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करना भी है. इस अभियान में नगर निगम के तमाम कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात लगे हुए हैं. नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जहां कहीं भी उन्हें गंदगी दिखाई दे वे तुरंत नगर निगम के कंट्रोलरूम पर टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें.