उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : May 10, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: नगर निगम ने शुरू की टेलीमेडिसिन सर्विस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में लॉकडाउन और कई क्षेत्रों को सील किए जाने के बाद, नगर निगम की मदद से टेली मेडिसिन सर्विस शुरू की गयी है. जिसके माध्यम से मरीज कॉल और वीडियो कॉल पर डॉक्टर्स से बात कर परामर्श ले सकते हैं.

municipal-corporation-has-started-telemedicine-service
municipal-corporation-has-started-telemedicine-service

सहारनपुर:पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके मद्देनजर नगर निगम ने हॉटस्पॉट एवं लॉकडाउन में फंसे मरीजों के लिए टेली मेडिसिन सर्विस शुरू कर दी है. जिसके माध्यम से कोई भी मरीज फोन कॉल एवं वीडियो कॉल के जरिए अपनी बीमारी बताकर डॉक्टर और स्पेशलिस्ट से इलाज करा सकता है.

नगर निगम शहर के IMA की मदद से जिले के ही नहीं, दूसरे राज्यों के मरीजों का भी इलाज कर रहा है. सर्विस के लिए बाकायदा नम्बर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कोई भी मरीज फोन कॉल एवं वीडियो कॉल के जरिये अपनी बीमारी बताते हैं. जिसके बाद उनकी कॉल को स्पेशलिस्ट डॉक्टर को फॉरवर्ड कर दिया जाता है.

जानकारी देते नगर आयुक्त.
जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 191 तक पहुंच गई है. जिसके बाद 23 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है. ऐसे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों की शिकायतों को देखते हुए नगर निगम ने IMA से संबधित डॉक्टरों की मदद से टेली मेडिसिन सर्विस चालू कर दी. इस सर्विस से पिछले एक महीने में 2000 से ज्यादा मरीज इलाज करा चुके हैं.

वीडियो कॉल के जरिये मरीज डॉक्टर से कर सकते हैं बात-
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मरीज और उनके तीमारदार बहुत परेशान थे. पुलिस और कोरोना के खौफ से लोग घरों से नहीं निकल पा रहे थे. ऐसे में नगर निगम बोर्ड ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट से बात करके टेली मेडिसिन सर्विस सेंटर खोला है. नगर निगम में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम नम्बरों की सूची उन्हें उपलब्ध कराई गई. जिसके बाद घर बैठे मरीज जारी किए गए मोबाइल नंबर पर फोन कॉल एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए और व्हाट्सऐप के जरिए सीधे डॉक्टर से वार्तालाप करते हैं.

डॉक्टर्स से मरीज ले सकते हैं नि:शुल्क परामर्श-
डॉक्टर मरीजों की बात सुनकर पूरा प्रिसक्रिप्शन लिखते हैं. पूरा दवाई का पर्चा बनाते हैं. फिर वह पर्चा व्हाट्सएप के जरिये मरीज के पास पहुंच जाता है. नगर आयुक्त के मुताबिक प्रतिदिन डेढ़ सौ से 200 मरीज फोन कर इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं.

10 दिनों में 2000 से ज्यादा मरीज ने लिया लाभ-
खास बात ये है कि नगर निगम की इस सर्विस पर सहारनपुर से नहीं आस-पास के जनपदों और राज्यों से भी फोन आ रहे हैं. शहर के नामचीन डॉक्टर मरीजों को नि:शुल्क परामर्श देते हैं. साथ ही दवाइयों का पर्चा बनाकर मरीजों को भेज रहे हैं. जिसके बाद मरीज मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेकर अपना इलाज करा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details