सहारनपुर:जिले में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित पॉलिथीन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. जनपद में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन से भरा ट्रक पकड़ने का दावा किया है. नगर निगम की टीम ने दिल्ली से सहारनपुर लाई जा रही 50 क्विंटल से ज्यादा प्लस्टिक की पॉलिथीन बरामद की है. बताया जा रहा है कि ये प्रतिबंधित पॉलिथीन बाजारों में सप्लाई की जानी थी.
सहारनपुर: नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन से भरा ट्रक पकड़ा, लाखों की पॉलिथीन बरामद - सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नगर निगम की टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथीन से भरे ट्रक को पकड़ा है. यह पॉलीथिन दिल्ली से सहारनपुर लाई जा रही थी.
इसे भी पढ़ें -मुजफ्फरनगरः अभिनेता नवाजुद्दीन की छोटी बहन की पुणे में स्तन कैंसर से मौत
सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार ने ईटीवी से बताया कि प्रतिबंधित पॉलिथीन से भरा ट्रक दिल्ली से सहारनपुर आ रहा था. सूचना पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने तलाशी अभियान चला दिया. तलाशी के दौरान ट्रक में प्रतिबंधित प्लॉस्टिक बरामद की. जिसके बाद प्रवर्तन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में लिया और नगर निगम ले आई. निगम कर्मचारियों ने ट्रक को खोलकर करीब 180 पॉलिथीन से भरे कट्टे जब्त कर लिए. जब्त पालिथीन का वजन करीब 50 क्विंटल और कीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है.