सहारनपुरःनगर में हो रहे अतिक्रमण पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका को अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किए. निर्देश पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने पूरी टीम के साथ अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया. इससे अतिक्रमण करने वालो के हाथ पांव फूल गए. उन्होंने आनन-फानन में अपने सभी सामान हटाने शुरू कर दिए.
अतिक्रमण पर चल प्रशासन का बुलडोजर
नगर के अतिव्यस्तम मार्ग जीटी रोड पर फ्लाईओवर के नीचे दोनों ओर बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. इसकी वजह से आने जाने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उपजिलाधिकारी देवबंद ने इसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार को उसे हटवाने का आदेश दिया.