उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार कर रही बदले की कार्रवाई: सांसद हाजी फजलुर्रहमान - mla nahid hasan

सहारनपुर के सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने विधायक नाहिद हसन व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
सहारनपुर के सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Feb 16, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 4:17 PM IST

सहारनपुर: कैराना विधायक नाहिद हसन व पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गैंगस्टर की कार्रवाई के विरोध में सपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी से मिला. इस दौरान सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भी इस कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

सहारनपुर के सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने योगी सरकार पर साधा निशाना.
'प्रदेश सरकार बदले की भावना से कर रही कार्रवाई'सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान बेहट के गांव कलसिया स्थित डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि तबस्सुम हसन का परिवार सामाजिक व राजनीतिक रूप से जिम्मेदार परिवार है. गैंगस्टर की कार्रवाई किए जाने से लग रहा है कि प्रदेश सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी भी मामले में दोषी है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन, सामाजिक व राजनीतिक तौर पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करने से सरकार और भाजपा की छवि खराब होगी. उन्होंने नाहिद हसन व तबस्सुम हसन पर दर्ज मुकदमें को वापस लेने की मांग की.

Last Updated : Feb 16, 2021, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details