सहारनपुर: कृषि कानून को लेकर किसान दिल्ली के गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर सहित अन्य जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सरकार के साथ किसानों की कई बार वार्ता भी हो चुकी है, जो विफल रही. इसी क्रम में बुधवार को सरकार अगले दौर की वार्ता किसानों के साथ करेगी. इस दौर की वार्ता को लेकर कैराना के सांसद प्रदीप चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में की. इतना ही नहीं उन्होंने किसानों से भी सरकार की बात मामने की अपील की है.
आज की वार्ता के बाद किसान मानेंगें सरकार की बात: प्रदीप चौधरी
बीते सवा महीनों से किसान कृषि कानून को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद हैं. वहीं सरकार बातचीत के माध्यम से किसानों की समस्याओं को सुलझाना चाहती है. इसी क्रम में एक बार फिर सरकार किसानों से वार्ता करने जा रही है. कैराना से भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी ने भी आशा जताई है कि इस बार किसान सरकार की बात मानेंगे.
जारी है किसानों से बात
बीते सवा महीने से किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. जिसमें किसानों की सरकार से कई बार वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन पिछले दौर की सभी वार्ता पूरी तरीके से विफल रही हैं. किसान दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार आज फिर एक बार किसानों से वार्ता करेगी. जहां किसान लगातार विरोध कर रहे हैं वहीं सरकार बार-बार किसानों से कह रही है कि कानून में अगर कोई कमी है तो वह कानून में बदलाव करने को तैयार है, लेकिन किसान सुनने को तैयार ही नहीं है. आज होने वाली वार्ता को लेकर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इसमें उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किसानों से अपील की है कि वह किसानों से वार्ता कर उनके मन में जो दुविधा है उसको दूर करने के लिए तैयार हैं. उसी क्रम में यह वार्ता का दौर चल रहा है. वार्ता के बाद किसान जरूर सरकार की बात मानने का काम करेंगे. जो कानून सरकार द्वारा लाया गया है वह किसानों के पक्ष में लाया गया है,