सहारनपुर: थाना फतेहपुर क्षेत्र में एक युवक को बाइक चलाते हुए फोन पर बात करना मंहगा पड़ गया. बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से युवक की मौत हो गई. घटना देहरादून हाईवे पर चमारी खेड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम रेडी के पास की है.
देहरादून की ओर से एक युवक बाइक से सहारनपुर की ओर जा रहा था, जैसे ही वह रेडी गांव के कट के पास पहुंचा. तभी उसके मोबाइल पर किसी की कॉल आ गया, जिसको रिसीव करने के चक्कर में वह अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और हाईवे किनारे बनी लोहे की रेलिंग से रगड़ता हुआ काफी दूर तक चला गया. इससे युवक गंभीर रूप से (Moving bike slipped younth death in Saharanpur) घायल हो गया.