सहारनपुर: गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में एक मां नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंक कर चली गई. राहगीरों ने शिशु के कराहने की आवाज सुनी तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पॉलीथिन में लिपटे शिशु को झाड़ियों से उठाकर आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया. वहां कई घंटो से शिशु जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. डॉक्टर के साथ-साथ एक महिला पुलिसकर्मी शिशु की देखभाल कर रही है.
बता दें कि मामला गुरुवार की देर शाम गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के उग्राहू गांव के पास का है. यहां ग्रामीण नरेंद्र ने सड़क किनारे झाड़ियों में नवजात शिशु के कराहने की आवाज सुनी. नरेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने झाड़ियों में देखा कि पॉलीथिन में लिपटा हुआ नवजात तड़प रहा था. इसके बाद पुलिस ने शिशु को उठाकर बाल रोग अस्पताल में भर्ती कराया. वहां शिशु का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक शिशु की हालत नाजुक बनी हुई है.