सहारनपुर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में 100 से ज्यादा ऐसे लोगों की पहचान की है जो विदेशों से घूमकर आए हैं इन्हें फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. लेकिन खबर है कि यहां के अस्पतालों में कोरोना जांच की कोई व्यवस्था ही नहीं है. सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में कहीं भी इसकी जांच के कोई साधन नहीं हैं. इसके चलते मरीजों के सैम्पल लेकर दिल्ली की लैब को भेजा जा रहा है.
CMO के मुताबिक प्राइवेट अस्पतालों में तो इसकी जांच होगी ही नही. जिला अस्पताल, महिला चिकित्सालय, राजकीय मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनवाए गए हैं. इनके अलावा एक अतिरिक्त आईसोलेशन वार्ड PWD गेस्ट हाउस में बनाया गया है. अस्पतालों में फीवर ओपीडी लगातार चल रही हैं.