सहारनपुर: प्रदेश शासन के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव के लिए वार्डों में निगरानी समितियों का गठन किया गया है. इसके साथ ही वार्ड निगरानी समितियों को नगर निगम में विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया.
खास बात ये है कि पार्षद के नेतृत्व में गठित इन निगरानी समितियों में निगम के वार्ड कर्मचारी, आशा कार्यकत्री, सिविल डिफेंस वार्डन और एक पुलिस कर्मी शामिल रहेगा. महापौर और नगर आयुक्त की मौजूदगी में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके त्रिपाठी ने समिति की संरचना और उसके महत्व के बारे में समितियों के सदस्यों को बताया.
महापौर संजीव वालिया ने कहा कि निगरानी समितियों की यह जिम्मेदारी है कि यदि कोई भी व्यक्ति बाहर से वार्ड में आता है, तो वह उस पर नजर रखे. यदि कहीं कोई कोरोना संदिग्ध केस नजर आए, तो उसकी तुरंत जानकारी अधिकारियों को दें.