सहारनपुरः नगर विधायक संजय गर्ग के बेटे पुण्य गर्ग और उसके दोस्त योगेश कुच्छल पर 2 करोड़ रुपये की रकम हड़पने का आरोप लगा है. स्टोन क्रेशर अध्यक्ष संतर पाल ने ये बडा आरोप लगाया है.
MLA संजय गर्ग के बेटे पुण्य गर्ग और उसके दोस्त योगेश पर 2 करोड रुपए हड़पने का आरोप - सहारनपुर की ख़बर
सहारनपुर में नगर विधायक संजय गर्ग के बेटे पुण्य गर्ग और उसके दोस्त योगेश कुच्छल पर 2 करोड़ रुपये की रकम हड़पने का आरोप लगा है. स्टोन क्रेशर अध्यक्ष संतर पाल ने ये बड़ा आरोप लगाया है.
ये है पूरा मामला
चौधरी संतर पाल पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ जैन कॉलेज ने समाजवादी पार्टी के नगर विधायक संजय गर्ग के बेटे पूण्य गर्ग पर खनन के पट्टे में पार्टनरशिप कराने के नाम पर 2 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. संतर पाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चार बार मीटिंग के बावजूद भी अभी तक पैसे वापस नहीं मिले हैं. पुण्य गर्ग और उसके दोस्त योगेश कुच्छल ने गुड़गांव के कारोबारी राजकुमार यादव से 2 करोड़ रुपये खनन के पट्टे में पार्टनरशिप के नाम पर वसूले हैं. अब वे पैसा वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजकुमार यादव के पास 2 करोड़ रुपये देने के सबूत भी मौजूद हैं. पैसा आरटीजीएस के माध्यम से दिया गया था. इसके बाद संतर पाल ने कुछ फोटग्राफ्स भी सबूत के नाम पर पेश किये. वहीं पूरे मामले पर जब नगर विधायक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने संतरपाल के आरोपों को गलत बताया है.