सहारनपुर: पाकिस्तान से आया टिड्डियों का विशाल झुंड राजस्थान और मध्यप्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे चुका है. यूपी के झांसी, मथुरा, हाथरस समेत कई जिलों में दाखिल हुए एक बड़े टिड्डी दल ने यहां के किसानों को परेशान करना शुरू कर दिया है. वहीं, सहारनपुर जिले में टिड्डी दल को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र पहले से अलर्ट है. सहारनपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने टिड्डी दल को खत्म करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. कृषि वैज्ञानिक और सहारनपुर कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. आईके कुशवाहा का कहना है कि मित्र फफूंदी के छिड़काव से टिड्डियों का नाश हो सकता है.
ईटीवी भारत से बातचीत में कृषि वैज्ञानिक डॉ. आईके कुशवाहा ने बताया कि टिड्डी दल ऐसे कीट हैं, जो जिस क्षेत्र में शाम को रुकते हैं उस इलाके की फसलों को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं. कुशवाहा ने बताया कि सहारनपुर में टिड्डी दल को खत्म करने की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. किसानों को इसके बारे में मोबाइल फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दे दी गई है. साथ ही किसानों से अपील की गई है कि जैसे टिड्डी दल खेतों-खलियानों में दिखाई दें, तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन और संबधित विभाग को दें.
ऐसा होगा टिड्डियों पर नियंत्रण-
- पेस्टिसाइड्स के छिड़काव से खत्म किया जा सकता है.
- थाली, म्यूजिक, शोर करना और तेज आवाज करके भगाने का प्रयास किया जाता है.
हालांकि, यह सब स्थाई इलाज नहीं है. कुछ समय के लिए इनके उपयोग से टिड्डियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है.