सहारनपुर :सहारनपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले की लड़की को शादी का झांसा देकर दो शख्स अपने साथ भगा ले गए. लेकिन 4 दिन बाद ही लड़की का शव जंगल में मिलने के बाद, चारों तरफ हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.
दरअसल, ये पूरा वाक्य सोनिया नाम की लड़की के साथ घट चुका है. सोनिया सहरानपुर जिले के थाना बिहारीगढ़ के क्षेत्र पिलखनी जयंतीपुर की रहने वाली थी. यहां वो अपने परिवार के साथ रहती थी. बीते 17 अगस्त को सोनिया अचानक घर से गायब हो जाती है. जिसके बाद उसके पिता तेजपाल सैनी द्वारा थाना बिहारीगढ़ में उसकी सूचना दी जाती है. पुलिस तुरंत हरकत में आकर धारा 363 में मुकदमा पंजीकृत कर लेती है.
गुमशुदा लड़की का जंगल में मिला शव लेकिन अचानक 22 अगस्त को थाना तितावी क्षेत्र के ग्राम लाडवा के जंगलों में एक महिला का शव मिलता है. मृतक लड़की की फोटो वायरल हो जाती है. वायरल फोटो के जरिए सोनिया के पिता अपनी बेटी की पहचान कर लेता है. जिसके बाद थाना बिहारीगढ़ पुलिस लड़की के पिता को लेकर थाना तितावी पहुंचती है. जहां मृतक लड़की के कपड़ों से पूर्णतया उसकी पहचान सोनिया के रूप में की जाती है. इसके बाद पुलिस जनपद सहरानपुर के थाना बिहारीगढ़ में हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारों की तलाश में लग जाती है. 29 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सुंदरपुर तिराहे से पुलिस ने तीन अभियुक्त, राम सिंह, भगवान सिंह और धर्मवीर सिंह को गिरफ्तार कर लेती है. इनसे जब पुलिस कड़ाई से पूछताछ करती है तो सारा मामला खुलकर सामने आ जाता है.
इसे भी पढे़ं-PUBG खेलने से मना करने पर दोस्त ने गला घोटकर उतारा मौत के घाट !
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी भगवान सिंह और धर्मवीर सिंह लड़की की शादी राम सिंह से कराने को लेकर गए थे. लेकिन दो दिन बाद ही लड़की अपने घर वापस जाने की जिद करने लगी. पुलिस का यह भी कहना था कि लड़की के साथ भगवान सिंह के भी गलत संबंध थे. इस पर आरोपी भगवान सिंह और धर्मवीर सिंह को लगा कि उनकी सारी बात खुल जाएगी. जिसके चलते तीनों ने उस लड़की को घर वापस लाने के बहाने रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी. फिलहाल तीनों आरोपियों के साथ आला कत्ल भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.