सहारनपुर: जनपद के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के नलहेड़ा गुर्जर गांव के पास नहर से बोरे में बंद एक महिला का शव मिला है. महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने बोरे को नहर से बाहर निकलवाया. पुलिस ने जब महिला की शिनाख्त कराई तो पता चला कि यह महिला थाना सदर बाजार के नवादा रोड के मोहल्ला आजाद कॉलोनी की रहने वाली है, जिसका नाम मुमताज है.
सहारनपुर: नहर किनारे बोरे में मिला लापता महिला का शव - महिला की हत्या
यूपी के सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में नहर किनारे बोरे में बंद महिला का शव बरामद हुआ है. महिला के शव की शिनाख्त हुई तो पता चला कि वह सोमवार को सुबह बैंक जाने के लिए घर से निकली थी. उसके बाद से लापता थी.
परिजनों ने बताया कि वह सोमवार सुबह घर से बैंक के लिए निकली थी. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई. इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका. हालांकि महिला के शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है और उसके शव को बोरे में डालकर नहर में बहा दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह का पता चल पाएगा.
इस संबंध में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के पास बोरे में बंद एक महिला का शव मिला है. ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या की गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा. जो उपलब्ध तथ्य हैं उनके आधार पर धारा 302, 201 बनाम अज्ञात थाना रामपुर मनिहारान में पंजीकृत किया गया है. जांच की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा.