उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: बदमाशों ने घर में घुसकर किसान पर की अंधाधुंध फायरिंग - किसान पर चली गोली

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरुवार देर शाम बदमाशों ने किसान के घर में घुसकर फायरिंग की. घायल किसान का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 2, 2020, 2:46 PM IST

सहारनपुर: जिले में अपराधियों के अंदर से कानून का डर समाप्त हो गया है. रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के उमाही लका गांव में 8 से 10 की संख्या में बदमाश एक घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में एक किसान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

मामला रामपुर मनिहारान थानाक्षेत्र के गांव उमाही कला का है. देर रात गोलीबारी में 54 वर्षीय किसान राजसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान को परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

पीड़ित किसान राजसिंह के भतीजे के मुताबिक, राजसिंह गुरुवार शाम घर पर ही थे. लगभग 7 बजे आठ से दस हथियार बंद बदमाश घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमलावरों ने घरवारों को भागने का भी मौका नहीं दिया. उन्होंने बताया कि किसान को लगभग 8 गोलियां लगी हैं. किसान को मृत समझकर हमलावर वहां से फरार हो गए. फिलहाल घायल राजसिंह का इलाज चल रहा है.

एसएसपी डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया कि एक व्यक्ति पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुदकमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. टीम गठित कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details