सहारनपुर:जिले के थाना नानौता इलाके में 50 वर्षीय व्यापारी को मारपीट कर जिंदा जला दिया गया. व्यापारी की मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी देहात पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी के मुंह में कपड़ा ठूस कर पहले पिटाई की और उसके बाद गन्ने के खेत मे ले जाकर जिंदा जला दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
जानकारी देते एसपी देहात अशोक कुमार मीणा. कल्लरपुर गांव निवासी रामकुमार शर्मा परचून की दुकान चलाता है. सोमवार की दोपहर साइकिल से किसी काम के लिए निकला था, लेकिन बीच रास्ते में खुडाना गांव के पास नहर किनारे अज्ञात बदमाश पकड़ कर उसको खींच कर गन्ने के खेत में ले गए, जहां न सिर्फ उसकी पिटाई की गई, बल्कि उसे जिंदा जला दिया गया.
गन्ने के खेत में आग लगी देख दौड़े ग्रामीण
बताया जा रहा है कि घटना का पता उस समय चला, जब नहर की पटरी से गुजर रहे एक व्यक्ति ने गन्ने के खेत में आग जलते हुए देखा तो उसने शोर मचाया. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे तो सब हैरान रह गए. गन्ने के खेत में व्यापारी रामकुमार शर्मा का शरीर जल रहा था. उसके मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी. व्यापारी के जलाए जाने की सूचना से जहां इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते एसपी देहात अशोक कुमार मीणा और सीओ चोब सिंह घटनास्थल पहुंच गए, जहां घटनास्थल का मुआयना किया. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की. बताया जा रहा है कि मृतक की नानौता चीनी मिल के निकट परचून की दुकान है. परिजनों ने रामकुमार शर्मा की हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई है. उधर पुलिस घटना की जांच करने में जुटी हुई है.
इस संबंध में एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि नानौता थाना क्षेत्र में खुडाना नहर के पास गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का अधजला शव मिला है. जिसकी पहचान रामकुमार शर्मा पुत्र रघुवीर निवासी कल्लरपुर के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई. मृतक की साइकिल घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पड़ी मिली है.