सहारनपुर : चिलकाना थाना क्षेत्र में मंगलवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता पर हथियारों से लैस बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में बजरंग दल का कार्यकर्ता प्रशांत सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
हमले की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए. जिला अस्पताल पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की न होने पर बजरंग दल ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बजरंग दल के कार्यकर्ता पर अज्ञात बदमाशों ने किया जनलेवा हमला बजरंग दल ने मुस्लिम समुदाय पर लगाया हमला करने का आरोप
मंगलवार को थाना चिलकान क्षेत्र के गांव धतोली निवासी बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रशांत सैनी पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक कपिल शर्मा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है. कपिल शर्मा ने बताया कि प्रशांत सैनी अपने भतीजे को स्कूल से लेने जा रहा था. तभी रास्ते में उसकी बाइक खराब हो गई, इसके बाद उसने मदद के लिए अपने साथी को फोन किया.
प्रशांत अपने साथी की इंतजार कर रहा था, इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले से प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया. बजरंग दल के जिला संयोजक कपिल शर्मा का आरोप है कि प्रशांत पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हमला किया गया है. कपिल का कहना है कि प्रशांत बजरंग दल का कार्यकर्ता है, इसलिए कुछ लोग उसकी रेकी कर रहे थे. प्रशांत को पहले भी कई बार धमकी दी गई थी. बजरंग दल के नेता कपिल शर्मा ने चेतावनी दी कि पुलिस अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी, तो बजरंग दल मुंहतोड़ जबाव देगा.
इसे पढ़ें- लखनऊ के लुलु मॉल का शुद्धिकरण करना चाहते थे महंत परमहंस दास, पुलिस ने बाहर से लौटाया