सहारनपुर: जिले के थाना सरसावां अंतर्गत सलेमपुर में एक घर में घुसकर बदमाशों ने धारधार हथियारों से पूरे परिवार पर हमला किया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने के लिए हमला किया गया था. हमले में युवक और उसकी मां घायल हो गए.
मामला सहारनपुर के थाना सरसावां क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित गांव सलेमपुर का है. एक घर में घुसकर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से युवक पर हमला कर दिया. बचाव के लिए बीच में आई मां पर भी बदमाशों ने वार कर दिया. हमले में युवक अक्षय और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के अनुसार आरोपी विपिन व अन्य 6 साथियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था.