सहारनपुर:जिले में बुलडोजर बाबा की पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है. बुधवार की देर रात शहर के बीचोबीच पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान थाना नगर कोतवाली इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. जहां पुलिस की गोली लगने से शातिर बदमाश योगेंद्र घायल हो गया. जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस को स्कूटी, असलाह और लूट के लाखों रुपये बरामद हुए हैं.
जानकारी देते एसएसपी आकाश तोमर. वहीं, आनन-फानन में पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश ने सहारनपुर में ही नहीं हरियाणा के कैथल में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है. खास बात ये है कि पकड़ा गया शातिर योगेंद्र नेपाल का रहने वाला है. जिसके खिलाफ चोरी और लूट से आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
15 अप्रैल को थाना नगर कोतवाली इलाके के लिंक रोड पर समाजसेवी डॉक्टर के.एल. अरोड़ा के घर में चोरी हुई थी. तभी से पुलिस लूटेरों की तलाश कर रही थी. जहां बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश नगर कोतवाली इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं.
सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ SOG टीम ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. जैसे-तैसे पुलिस ने शातिर योगेन्द्र और उसके साथी को ढमोला नदी के किनारे नुरबस्ती में घेर लिया. अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके चलते जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. जिसमें पुलिस को गोली लगने से योगेंद्र घायल हो गया और गिर पड़ा. जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए बदमाश के पास से एक चोरी की स्कूटी, असलाह और लूट के लाखों रुपये बरामद हुए हैं.
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कोबिंग की जा रही है. पकड़े गए बदमाश की पहचान योगेंद्र उर्फ इन्द्र पुत्र शेरबहादुर निवासी अतरिया वार्ड नं0-7 थाना अतरिया जनपद कैलाली, नेपाल के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से देसी तमंचा, दर्जनों कारतूस, स्कूटी और लाखों रुपये की नगदी बरामद की है.
पकड़े गए बदमाश ने न सिर्फ शहर के प्रमुख डॉक्टर के.एल. अरोड़ा के घर चोरी की बल्कि हरियाणा के कैथल जिले के बड़े उद्योगपति व भाजपा नेता संजय तंवर के घर में भी अपने साथियों के साथ मिलकर करोड़ों की डकैती की थी. पुलिस अधीक्षक कैथल को इस अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दे दी गई है. जहां से कैथल पुलिस टीम पूछताछ हेतु सहारनपुर के लिए रवाना हो गई है. गिरफ्तार एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढे़ं-पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार