सहारनपुर: सावन का महीना आस्था का महीना कहा जाता है. यही वजह है कि इस महीने में लोगों की आस्था चरम पर होती है. वहीं जिले के कोतवाली स्थित घलोली शिव मंदिर में नंदी बाबा के दूध पीने का मामला सामने आया. नंदी बाबा की प्रतिमा के दूध पीने की चर्चा तेजी से इलाके में फैल गई. नंदी बाबा को दूध पिलाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी. जिससे पूरा वातावरण भक्ति में हो गया.
सहारनपुर: भगवान शिव की सवारी नंदी के दूध पीने की फैली अफवाह - नंदी बाबा ने पीया दूध
यूपी के सहारनपुर स्थित घघोली शिव मंदिर में अद्भुत चमत्कार देखने के लिए सुबह से ही भक्तों को तांता लगा हुआ है. दरअसल यहां मंदिर में नंदी बाबा ने अचानक दूध पीना शुरू कर दिया, जिसके बाद हर कोई इस चमत्कार को देखने के लिए मंदिर की ओर दौड़ पड़ा.
भागवान शिव के सवारी नंदी ने पीया दूध
मंदिर में नंदी बाबा ने पीया दूध
- जिले के कोतवाली स्थित घलोली शिव मंदिर का मामला.
- मंदिर में स्थापित नंदी बाबा अचानक से दूध पीने लगे.
- नंदी बाबा को दूध पिलाने के लिए भक्तों का तांता लग गया.
- श्रद्धालु बम बम भोले के जयघोष के नारे लगाने लगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST