उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर हुआ नाबालिग छात्रा से प्यार, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म - child home staff banaras

सहरानपुर जिले की रहने वाली नाबालिग छात्रा को मुजफ्फरनगर जिले में रहने वाले युवक से इंस्टाग्राम पर मोहब्बत हो गई. वहीं, छात्रा ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

etv bharat
कोतवाली देवबन्द

By

Published : May 14, 2022, 6:09 PM IST

सहारनपुर:जिले के देवबंद थाना क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा ने मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती के बाद प्यार हो गया. इसके बाद युवक उसको बहला फुसला कर बनारस ले गया जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. अब युवक ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया है. छात्रा ने अपनी मां के साथ थाना देवबंद पंहुच कर इंसाफ की गुहार लगाई है.

दरअसल, देवबंद निवासी एक नाबालिग छात्रा की दोस्ती 2 महीने पहले इंस्टाग्राम पर मुजफ्फरनगर निवासी युवक अनस से हुई थी. धीरे-धीरे इंस्टाग्राम की दोस्ती प्यार में बदल गई. करीब डेढ़ महीने तक दोनों का प्यार इंस्टाग्राम पर चलता रहा. अनस ने छात्रा को शादी करने की बात कही. इसके बाद 9 मई को छात्रा अनस के साथ बनारस चली गई. परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

वहीं, छात्रा का आरोप है कि अनस ने उसे बनारस ले जाकर न सिर्फ शादी का झांसा दिया बल्कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया. हालांकि बनारस के चाइल्ड होम स्टाफ ने छात्रा को पकड़ लिया. चाइल्ड होम अधिकारियों ने छात्रा के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सिपुर्द कर दिया. घर लौटने के बाद अनस ने छात्रा के साथ निकाह करने से इनकार कर दिया.

पढ़ेंः 5 साल की मासूम के साथ छेड़खानी के दोषी को सजा, एक महीने के भीतर अदालत ने दिया फैसला

पीड़िता की मां का कहना है कि उसने आरोपी अनस के परिजनों से शादी की बात की तो उन्होंने भी शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि अनस उसको न सिर्फ जबरन बनारस ले गया बल्कि शादी का झांसा देकर कई दिन तक बलात्कार किया. अगर अनस उससे शादी नहीं करता तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी. एसपी देहात सूरज मौर्य ने बताया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला आया है. मामले की जांच कराई जा रही है जबकि छात्रा आरोपी युवक से शादी करने की जिद कर रही है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details